Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 27 नवम्बर से उपाधि धारकों को वेशभूषा उत्तरीय का होगा वितरण

27 नवम्बर से उपाधि धारकों को वेशभूषा उत्तरीय का होगा वितरण

0
ayodhya samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के आयोजन के क्रम 27 व 28 नवम्बर को उपाधिधारकों को उपाधि व परिधान वितरण के लिए विश्वविद्यालय कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में 29 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे दीक्षांत समारोह प्रारम्भ होगा। इसके लिए उपाधि धारकों को 27 से 28 नवम्बर तक प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक डिग्री व वेशभूषा उत्तरीय का वितरण कर्मियों द्वारा किया जायेगा। दीक्षांत वेषाभूषा उत्तरीय को वितरण परिसर स्थित अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के निकट भारतीय स्टेट बैक एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण परीक्षा विभाग के काउंटर से किया जायेगा। वही शोध उपाधियों को वितरण शैक्षणिक अनुभाग से होगा। कुलसचिव ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियों के वितरण के लिए कौशल किशोर मिश्र, संतोष कुमार मौर्य, डॉ0 दिनेश कुमार सिंह, कृष्णा, दिलीप कुमार शरीफ अहमद, अंशुमान सिंह, हरीश राम, सुरेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार गौतम, कपिल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। शोध उपाधियों के वितरण हेतु सुभाष सिंह, उमाशंकर, कृतिका निषाद, वल्लभी तिवारी, मधुबाला व स्वर्णपदक अभ्यर्थियों को उपाधि वितरण के लिए डॉ0 आदित्य प्रकाश सिंह, डॉ0 अनिल कुमार शर्मा व ब्रह्मानन्द को तैनात किया गया है। दूसरी ओर दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय का वितरण डॉ0 आलोक कुमार मिश्र, दिलीप कुमार पाल, संतोष शुक्ला, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, मुकुल सिंह बिष्ट, नागेन्द्र यादव, संजीव श्रीवास्तव, शिल्पी श्रीवास्तव, कीर्ति वर्मन, नीरज, आशीषराज श्रीवास्त्व, धु्रवराम, राम उमेश, दीनदयाल की ड्यूटी लगाई गई है। वही दीक्षांत वेशभूषा हेतु शुल्क प्राप्त करने के लिए संजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मंयक श्रीवास्तव, शारदा पाण्डेय और मनोज कुमार त्रिपाठी की तैनाती की गई है। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत वेशभूषा के लिए अभ्यर्थियों से तीन सौ पचास रूपये सुरक्षा धनराशि के रूप में जमा कराई जायेगी। वेशभूषा उत्तरीय की वापसी के समय पचास रूपये की कटौती के साथ शेष राशि वापस कर दी जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version