अयोध्या। उत्तर रेलवे ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाली अयोध्या की डोगरा रेजीमेंट की दसवीं बटालियन को सम्मानित करते हुए एक विशेष पहल की है। वीर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को ‘डेरा बाबा नानक’ नामक एक ट्रेन को ‘डोगरा’ के नाम समर्पित किया गया। इस ट्रेन के इंजन पर डोगरा रेजीमेंट की 10वीं बटालियन का विशेष लोगो भी लगाया गया है।
डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर सेना के बैंड ने देशभक्ति की धुनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भावुक कर दिया। गौरतलब है कि 1971 के युद्ध में डोगरा की दसवीं बटालियन ने अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय देते हुए दुश्मन को करारी शिकस्त दी थी। इस दौरान कई जवान शहीद भी हुए, जिनकी स्मृति में यह सम्मान दिया गया है।
यह आयोजन न केवल सैनिकों के बलिदान को याद करने का प्रयास है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देने वाला भी साबित होगा।