अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर के सभागार में शनिवार को एक देश, एक चुनाव के समर्थन में प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने की।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एक देश, एक चुनाव से देश में न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि शासन व्यवस्था भी अधिक सुचारु रूप से संचालित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि बार-बार चुनाव कराने से विकास कार्यों पर असर पड़ता है और जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकता है। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक कदम बताया। बार के अध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने एक देश, एक चुनाव की अवधारणा का समर्थन करते हुए इसे समय की मांग बताया।
मौके पर अधिवक्ता हरिमोहन शंकर श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, छोटेलाल रावत, अमरजीत सिंह, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।