अम्बेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की। समीक्षा में उपायुक्त उद्योग द्वारा यह अवगत कराया गया कि उoप्रo सरकार द्वारा सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति प्रदान करने, उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक व्यक्तियो को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार युक्त बनाये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेत प्रति वर्ष एक लाख नई सुक्ष्म इकाईयां स्थापित किये जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षों की समयावधि में कुल-10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयां स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” प्रारंभ किया गया है।इस योजना के अन्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु पांच लाख का ऋण प्रदान किया जाता है। जिले में 700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा जनवरी माह के अन्त तक किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षित युवक-युवतियाँ जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किये हों वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।