अम्बेडकर नगर। इब्राहिमपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एवं क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन व थानाध्यक्ष रितेश कुमार पाण्डेय के द्वारा गुरुवार को चार अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के कब्जे से चोरी के तीन महिन्द्रा बोलोरो व एक पिकअप बरामद किया। पकड़े गए चोरों के विरुद्ध विधिक कार्य़वाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता करके किया। गिरफ्तार किए गए शहनवाज उर्फ सेराज पुत्र स्व0 जुलफकार अहमद निवासी ग्राम अमगिलिया थाना अहिरौला जनपद आजमगढ,नौशाद महाजन पुत्र सुवेदार निवासी ग्राम खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, आमिर कुरैशी पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम खालिसपुर मुबारकपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर, मो० खलील पुत्र मो० हबीव निवासी मोहल्ला महारानी पश्चिम कस्बा चांदा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर के निवासी हैं।