◆ मौके पर पहुंची पुलिस, लोगो में दिखा आक्रोश
◆ घायलों को भेजा गया जिला चिकित्सालय
अयोध्या। देर शाम करीब 8 बजे एक अनियंत्रित थार ने सुभाषनगर से चौक मार्ग पर कहर ढा दिया। 50 मीटर से अधिक सड़क पर थार कई वाहनों को टक्कर मारती रही। अंत में थार में सवार दो लोग उसे छोड़कर भाग गये। मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गयी तथा लोग काफी गुस्से में नजर आए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी है।
