Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में  मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में आकांक्षात्मक विकासखंड भियांव में  समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने स्वास्थ और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों पर इन आकांक्षात्मक विकासखंड के समग्र विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से विकासखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने मे डी पी एम,डी सी पी एम, समस्त सीएचओ एवं ए एन एम, आशा बहू एवं आशा सगींनी के कार्यों में लापरवाही पाई गई इसके कारण से आयुष्मान कार्ड में बनने में तेजी नहीं आ रही है।जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने कड़े फटकार लगाते हुए आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही  साथ यह भी निर्देश दिया गया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु घर घर जाकर लाभार्थियों को प्रेरित किया जाए।कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, क्वालिटी सीड, के सी सी योजना का लाभ कम किसानों को लाभान्वित करने पर जिलाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। तथा निर्देशित किया गया कि फसल बीमा संपूर्ण धनराशि दिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी भियांव को निर्देश दिये कि किसी भी संसाधन की कमी होने पर उसे तत्काल दूर कराया जाए। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आशा संगिनीओ को साड़ी का वितरण किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए भरवे मिर्चा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा लांच किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version