Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत,आधा दर्जन...

स्कॉर्पियो व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

0

बसखारी अंबेडकर नगर। अयोध्या से श्रद्धालुओं को वापस लेकर पटना जा रही स्कार्पियो एवं मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में  स्कार्पियो सवार एक युवक व मोटरसाइकिल सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि मोटरसाइकिल चालक समेत स्कार्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना मंगलवार को बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर मोतिगर पुर के निकट बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के रहने वाले मनीदेव सिंह आदि कई लोग स्कॉर्पियो से अयोध्या दर्शन करने गए हुए थे।जो मंगलवार को वापस आ रहे थे।जैसे ही स्कॉर्पियो बुढ़नपुर के निकट पहुंची ही थी कि सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। गति तेज होने के कारण  स्कॉर्पियो पलटते हुए सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।और मोटरसाइकिल के भी परखच्चे उड़ गए।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक व महिला व स्कार्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बसखारी सीएससी पहुंचाया। जहां पर स्कार्पियो चालक मनिदेव सिंह पुत्र जलधरी निवासी मीरपुर चौथम जनपद खगड़िया  बिहार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि स्कार्पियो सवार दीपक कुमार पुत्र नरेश राम निवासी फूलपुर परसा बाजार पटना, जितेंद्र शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी चांदपुर गोगरी, जनपद खगड़िया ,कपिल देव सिंह पुत्र मेघु सिंह,मनोज पुत्र गुन्नू शर्मा निवासीगण नीरपुर चौथम, गोविंद पुत्र संजय साहू निवासी इंदिरा नगर पटना,अजीत कुमार पुत्र जलधारी निवासी मेहरमनटंड टेटियावा मुंगेर, राजकुमार पुत्र निरंजन निवासी लक्ष्मीपुर  मुंगेरबिहार व बाइक सवार चालक विकास विश्वकर्मा निवासी पकड़ी जलालपुर एवं महिला शांति देवी पत्नी पुदई राम निवासी साबुक पुर की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की खबर पाकर बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव एवं क्षेत्राधिकार सुरेश कुमार मिश्रा भी दलबल के साथ पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। वही बताया जाता है कि इलाज के लिए ले  जाई रही गंभीर रूप से घायल महिला शान्ति देवी की भी रास्ते में मौत हो गई। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के चिकित्सालय  भेज दिया गया है। साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version