अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय, सीईओ कैंट बोर्ड व पीडब्लूडी तथा वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ कैंट बोर्ड के क्षेत्र में आने वाले निर्माणाधीन 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण की जद में आने वाले पेड़ों को बचाने के लिए भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था व सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के दौरान अधिक से अधिक पेड़ों को बचाया जाय तथा जो पेड़ काटना अति आवश्यक हो उसे उनके अथवा जिलाधिकारी की अनुमति के पश्चात ही काटा जाय।
अगले चरण में उन्होंने बंधा मार्ग पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित कराये जा रहे स्कल्पचर के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कल्पचर स्थापना के कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने यूपीपीसीएल के द्वारा राम की पैड़ी पर कराये जा रहे घाट सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण करते हुये प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल को निर्देश दिया कि सौन्दर्यीकरण के कार्य को तीव्र गति से मानक की विशिष्टताओं के अनुरूप दीपोत्सव के पहले पूर्ण करायें।
इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ धर्मपथ पर बनायी जा रही सर्विस लेन व डिवाइडर के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। धर्मपथ के सर्विस रोड के निर्माण से प्रभावित फूड कोर्ट को सर्विस रोड के किनारे की ओर खिसकाकर संचालित करवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। अन्त में भक्तिपथ रामगुलेला होते हुए श्रीराम जन्म भूमि पथ तक सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-4 पीडब्लूडी को दिये। निरीक्षण के दौरान सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी, कार्यदायी विभाग के प्रतिनिधि एवं निर्माण इकाई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।