Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पूर्व में अनुपस्थित रहे मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्व में अनुपस्थित रहे मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन  के लिए प्रशिक्षण में अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों तथा अन्य मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। परीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान अधिकारी/ पीठासीन अधिकारी अच्छे से प्रशिक्षण ले, जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। ट्रेनर द्वारा अनुपस्थित मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम सील करने, वीवी पैट से पर्ची निकालने, सभी परपत्रो को ठीक से भरने, मॉक पोल करवाने, हर 2 घंटे पर रिपोर्टिंग करने, वीवी पैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को आपस में जोड़ने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि सभी अधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण ले, यदि उनके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो वह निःसंकोच होकर मास्टर ट्रेनों से पूछे।जनपद में पहली बार प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत आधा घंटे की बहुविकल्पीय प्रश्न दिया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया का प्रश्न है, जिसमें चार विकल्प है एक उत्तर देना है सभी कार्मिक इसे कर रहे हैं जिससे लिया गया प्रशिक्षण का आकलन साथ-साथ किया जा रहा है। जिसको सभी कार्मिक अच्छा मान रहे हैं और इसकी सराहना कर रहे हैं कि इससे हम सभी का रिवीजन हो रहा है और हम लोग अपने को आकलन भी कर ले रहे हैं कि जितना हमने सीखा है उसका आंकलन विकल्पीय प्रश्न से किया गया। परीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version