अयोध्या। व्यापारियों ने यातायत प्रतिबंध दूर करने की मांग किया है। रामनगरी के रामगुलेला मंदिर से दशरथ महल तक जाने वाले इस रास्ते को लेकर व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई। व्यापारी सुरेश पाल का कहना है कि रास्ते को खोल दिया जाए। 200 से 300 दुकानदारों को इससे नुकसान हो रहा है। वहीं एक अन्य व्यापारी का कहना है कि रास्ते को बंद करके श्रद्धालुओं को तीन किमी घुमाया जाता है। इस क्षेत्र के दुकानदारों का नुकसान हो रहा है। 100 फिट का रास्त भी कम पड़ रहा है। रामगुलेला से दशरथ महल तक के रास्ते पर यातायात प्रतिबंध लगाया गया है। इसको लेकर कई बार शिकायत हुई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मीरा देवी का कहना है कि इस रास्ते के बंद होने पर दुकानदारी पर काफी असर पड़ा है। इसको खोल देना चाहिए।