अम्बेडकर नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर में गणित किट के प्रभावी प्रयोग हेतु प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट ब्रजेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य डायट ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में गणित का बहुत महत्व है। गणित हमारी दिनचर्या में सम्मिलित है इसलिए बच्चों में इसकी समझ आवश्यक है। विद्यार्थी गणित की संक्रियाओं को आसानी से समझ सके इस हेतु गणित का प्रशिक्षणअत्यंत आवश्यक एवं लाभकारी है। विभाग द्वारा प्रदत्त गणित किट का प्रयोग शिक्षक अवश्य करें। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी वीना चौधरी ने कहा कि गणित किट का प्रयोग बच्चों को आकृति, संख्या गणना प्रबंधन, संख्या संक्रिया,आदि को सरल और रोचक ढंग से सीखने में मददगार तथा गणित विषय की रोचकता तथा बच्चों की समझ विकसित करने के लिए गणित किट कारगर साबित होगी। गणित को रोचक ढंग से बच्चों को कैसे सिखाया जाए एवं सबसे सरल तरीके से बताया जाए, इसी संदर्भ में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस द्वारा प्राथमिक स्तर के कुल 522 शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि खेल-खेल में शिक्षा दी जाए, ताकि आसानी से विषय वस्तु समझ में आ जाए। प्रशिक्षण के संदर्भदाता वीरेंद्र कुमार वर्मा, अमरेंद्र गौतम, सैयद मामून एवं संगीता कनौजिया द्वारा सीमैट ,प्रयागराज से प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है । इस अवसर पर डायट के प्रवक्ता अखिलेश कुमार वर्मा , शुचि राय ,राकेश कुमार वर्मा, मोहम्मद अफजल, दिनेश कुमार मौर्य ,श्याम बिहारी बिंद एवं नित्येश प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।