Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तीन पक्षो में हुई मारपीट, दो पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज...

तीन पक्षो में हुई मारपीट, दो पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज कराया मुकदमा

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। तीन पक्षो के बीच मारपीट व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधुई गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधुई गांव में मंगलवार देर शाम तीन पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। गांव के प्रधान तुलसीराम यादव पुत्र जगप्रसाद ने कुमारगंज थाना में तहरीर दिया कि विष्णु मिश्रा निवासी उधुई पूरे जगन मिश्र को रोहन व तीन अन्य लोग काली स्कार्पियो से आए और मारने पीटने लगे। गांव के ही रोशन पुत्र शोभाराम व अन्य लोग बीच बचाव करने लगे तो उनको भी मारा पीटा। गांव के लोगो के आने पर जान से मारने की धमकी देते व असलहा लहराते हुए भाग गए। जब घटना की सूचना देने थाना कुमारगंज जा रहे थे उसी दौरान उपरोक्त लोग स्कार्पियो व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से दुबारा आये और रोशन की मिठाई की दुकान पर तोड़फोड़ किए। दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अवैध असलहे से फायरिंग भी की। वहीं उधुई पूरे पराग मिश्र गांव के तुलसीराम पुत्र उदयराज ने तहरीर दिया कि वह मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे निमंत्रण में जा रहा था बड़ी नहर एसआर मेडिकल स्टोर के सामने भीड़ देखकर रुक गया तभी तुलसीराम पुत्र जग प्रसाद, रोहित ,मोहित पुत्रगण तुलसीराम,रोशन पुत्र शोभाराम उसे गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा। जिससे उसको चोटें आई।

         थाना प्रभारी कुमारगंज अमरजीत सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तुलसीराम की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध मारपीट ,जान से मारने की धमकी व एससीएसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटनाओं की छानबीन की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version