जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना जैतपुर के रंडौली गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों तरफ से आधादर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रंड़ौली गांव की सोनिया पत्नी रामदुलार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते शनिवार की रात गांव के ही अवनीश,सतीश व चमेली दरवाजे पर आकर उस के पौत्र सारजन को गाली गलौज देते हुए उस की पिटाई शुरू कर दी।बीच बचाव करने आई देवरानी केसरी को मारने पीटने लगे जान बचा कर वह घर में घुस गई तो विपक्षी घर में घुस कर उस को मारे पीटे। जब कि विपक्षी चमेली देवी पत्नी मिश्रीलाल ने शिकायत किया कि गांव के अनुज,सारजन,अनुराग ने पुरानी रंजिश को लेकर उस की लाठी डंडो से पिटायी की।शोर सुनकर पुत्र अवनीश व सतीश पहुंचे तो विपक्षियों ने उन दोनों को भी मारा पीटा। शिकायत पर दोनों तरफ से पुलिस ने दोनों पक्षों के आधादर्जन से अधिक आरोपी महिला पुरुष के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।