Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शिक्षा ग्रहण करने की कोई आयु सीमा नहीं : मौलाना गौहर

शिक्षा ग्रहण करने की कोई आयु सीमा नहीं : मौलाना गौहर

0

अंबेडकरनगर। अंजुमन अकबरिया मीरानपुर द्वारा रमजानुल मुबारक में एक माह भर का तालीमी प्रशिक्षण शिविर बड़ा इमामबाड़ा परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार की रात्रि में नतीजा घोषित किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को पुरस्कृत किया गया।

मौलाना अकबर अली वायज जलालपुरी की अध्यक्षता तथा रेहान जैदी के कुशल संचालन में अनेक वक्ताओं ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर बल दिया। मौलाना सैयद मोहम्मद मूनिस ने कहा कि शिक्षा और संस्कृति ही हमारी पहचान है। लिहाजा नौनिहालों की शिक्षा दिक्षा इस प्रकार होनी चाहिए कि आगे चलकर वे आला तालीम हासिल कर राष्ट्र की उन्नति में सहायक बन सकें। पुरस्कार वितरण समारोह में मौलाना इम्तियाज अब्बास रिजवान, मौलाना कमर मेहदी अयोध्या, डॉ. मिर्जा शहाब शाह, डॉ. हैदर मेहदी आदि ने भी संबोधित किया। उससे पूर्व असरार अब्बास ने कलाम पेश करते हुए कहा मेरा हुसैन मुझसे है, और मैं हूं हुसैन से। अली नवाज ने भी कलाम पढ़ा। नूर अस्करी, सादिक अब्बास, शान अब्बास, अजान अब्बास, गाजी अब्बास, अजल अब्बास, इमरान हैदर, हसन अली, रजी अब्बास, फरहान हैदर, मिन्हाल मेहदी, जौन, शुजा, गाजी अली, मेहदी अकबर को पुरस्कार से नवाजा गया। दूसरी तरफ यासिर हुसैन, अहमद मेहदी, अली रहबर तकवी, डॉ. आमिर अब्बास, रजा अनवर, कमर अब्बास, शुजाअत, समीर, जियो, मोहम्मद काजिम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ.आमिर अब्बास लकी, अधिवक्ता हुसैन अस्करी नकवी, समर अब्बास, जुल्फेकार हुसैन, अलमदार हुसैन, मेहदी अस्करी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version