Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही द्वारा लोगों से अभद्रता करने व धन...

रेलवे स्टेशन पर तैनात सिपाही द्वारा लोगों से अभद्रता करने व धन उगाही करने की चर्चाएं पकड़ रही हैं जोर

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर।  रेलवे स्टेशन पर तैनात बिना नेमप्लेट लगाये सिपाही लोगों से आये दिन अभद्रता करते हुए धन उगाही करने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है। सिपाही के इस कृत्य से लोगों में आक्रोश व्याप्त है और इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। यह हाल है मालीपुर रेलवे स्टेशन का। जहां सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे विभाग ने एक सिपाही की तैनाती कर रखी है। परन्तु यह सिपाही लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है। यह सिपाही बिना नेमप्लेट लगाये स्टेशन पर घूमता रहता है । मौजूदा समय मे रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है और अभी कार्य प्रगति पर है। रेलवे स्टेशन पर बन रहे प्लेटफार्म अपूर्ण है। इस स्टेशन पर प्रतिदिन ट्रेन पकडने के लिए दूर दूर से हजारों की संख्या मे लोग आते जाते है। इन लोगों को स्टेशन पर पहुचाने के लिए  कोई न कोई किसी साधन से आता है। ऐसे मे प्लेटफार्म दो पर अक्सर यह सिपाही घूमता रहता है जो भी व्यक्ति गलती से बाइक लेकर चढ़ गया तो समझो उसकी सामत आ गयी। यह बिना नेमप्लेट वाला सिपाही झपट्टा मारकर पकड़ लेता है और  रौब दिखाकर फोटो खींच लेता है और हजारों रुपये की जुर्माना काटने की धमकी देता है। ऐसे मे लोगों से भारी भरकम जुर्माना का भय दिखाकर  500 से 1000 रुपये तक वसूल कर लेता है। यह सिपाही बिना नेमप्लेट लगाये बहुत से लोगों से वसूली कर चुका है। इसके कृत्य से लोग परेशान है। पीड़ित गौरव सिंह व गोपाल ने बताया कि यह सिपाही बाइक वालों पर टकटकी लगाये बैठा रहता है जो भी बाइक लेकर पहुचता है बिना पैसा लिए नही छोडता है। पता करने पर मालूम चला कि यह सिपाही काफी रसूखदार है। जो पूर्व मे मालीपुर थाना मे रह चुका है इसके बाद काफी दिनों तक डायल 100 पर भी रहा है। अब इसके बाद रेलवे विभाग मे जाने के बाद पुनः इसकी तैनाती मालीपुर रेलवे स्टेशन पर हो गया है। लोगों ने इसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। जब इस सिपाही से नाम पूछा गया तो अपना नाम नागेन्द्र यादव बताया तथा नेमप्लेट न लगाने के बारे मे पूछा गया तो बताया कावरियो को ट्रेन मे बैठाते समय टूट कर गिर गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version