जलालपुर, अंबेडकरनगर। भगवान बुद्ध और अंबेडकर की मूर्ति पर पहनाए गए माला को कैची से एक युवक काट रहा था, जिसे देख कुछ लोगों द्वारा मना किया गया तो वह मूर्ति छोड़ उनसे ही मारपीट पर अमादा हो गया। मामले को शांति कराने मे हाथ से कैची छीनने के दौरान कुछ युवकों को खरोच लग गई।ग्रामीणों ने उक्त युवक को किसी तरह पकड कर पंचायत भवन कक्ष में बंद कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मांग पर बुद्ध और अंबेडकर की प्रतिमा का रंगरोगन कराते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाना लाई। जहां जांच पड़ताल के बाद युवक अर्धविक्षिप्त निकला जिसे परिजनों के हवाले कर इलाज कराने की सलाह दी गई। शनिवार को कोतवाली के फत्तेहपुर मोहितपुर गांव स्थित बुद्ध और बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर पहनाए गए माला को गांव का ही मंदबुद्धि युवक हाथ में कैची लेकर काटने लगा, तत्समय वहां मौजूद रंजीत, अमरेज,रजनीश आदि अर्धविक्षिप्त के हाथ से कैची छीनने लगे।इस दौरान इन लोगो के शरीर पर कैची से खरोच लग गया। मूर्तियों को खंडित करने की बात कह ग्रामीण अक्रोषित होने लगे। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने दोनो मूर्तियों की निरीक्षण किया कही कोई क्षति नहीं दिखाई दिया।इसके बावजूद रंगरोगन कराते हुए ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। पंचायत भवन में कैद अर्धविच्छिप्त मोनू को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जहां उसकी मानसिक दशा देख परिजनों को सौप दिया गया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मामला शांत है।