Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा साकेत सदन का कार्य

दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा साकेत सदन का कार्य

0

◆ अफीम कोठी को साकेत सदन नाम से पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा है विकसित


अयोध्या। धारा रोड स्थित अफीम कोठी को साकेत सदन नाम से एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य प्रगति की जिलाधिकारी नितीश कुमार ने की। कार्यदायी संस्था उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, निर्माण इकाई-11 के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि साकेत सदन के पर्यटन विकास का 58 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। टिकट काउंटर का कार्य 40 प्रतिशत, सेवीनियर शॉप, बाउंड्री वाल व इंटरप्रिटेशन वाल का 70 प्रतिशत, मुख्य भवन (संग्रहालय) व टॉयलेट ब्लाक का 60 प्रतिशत, इन्ट्रेंस प्लाजा का 50 प्रतिशत तथा पाथ-वे का 45 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है और समस्त कार्यों को दिसम्बर, 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यों की विशिष्टियों एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु समय-समय पर स्वयं निरीक्षण करने तथा समस्त कार्यों को संरक्षण तकनीक से कुशल कारीगरों के माध्यम से निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में ऐतिहासिक भवनों को सजाने-संवारने का कार्य चरणबद्ध रूप से प्रगति पर है। साकेत सदन परिसर में 1756 से 1775 ई0 के मध्य निर्मित ऐतिहासिक भवनां का जीर्णोद्धार तत्समय निर्माण कार्य में प्रयुंक्त सामाग्रियों चूना, सुर्खी, शीशा, मेथी, उड़द की दाल, गोंद, गूगल, बेलगिरी पाउडर आदि पदार्थां निर्माण सामाग्रियों को मिलाकर बनाये गये मोटार मसाले से किया जा रहा है। इसके जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने पर इस भवन की प्राचीनता दिखाई देगी। यहां आगन्तुकों हेतु मनोरंजन के लिए ओपेन एयर थियेटर, एक भवन में म्यूजियम काम्पलेक्स बनाया जायेगा, जिसमें ऐतिहासिक वस्तुओं एवं साहित्यों को संजोया जायेगा। साकेत सदन में इण्टर पटेशन वाल, इण्ट्रेंस प्लाजा के साथ ही परिसर में लैण्ड स्केपिंग कर आकर्षक फूल-पौधे व कोबोल स्टोन के पाथ-वे सहित विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। इसी के साथ ही परिसर में स्थित भवनों को और भी आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु उन पर फसाड लाइटिंग भी की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version