Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 15 मई तक मतदाता पर्ची बांटने का कार्य होगा पूरा

15 मई तक मतदाता पर्ची बांटने का कार्य होगा पूरा

0
ayodhya samachar

अयोध्या। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांटने का काम शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारी काम में जुट गए हैं। एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं। 15 मई तक मतदाता पर्ची बांटने का काम पूरा करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बीएलओ के स्तर से मतदाता पर्ची बांटने की समीक्षा करने के साथ ही घर बैठे ऑनलाइन मतदाता पर्ची हासिल करने की जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं। पोर्टल, ऐप और एसएमएस से मतदाता सूची में नाम और मतदान केंद्र की जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके साथ ही वोटिंग के दिन हर मतदान केंद्र पर हेल्प काउंटर निर्धारित कर बीएलओ की ड्यूटी भी लगा दी गई है। कई अन्य विकल्प जिसमें पोर्टल voters.eci.gov.in, voterportal.eci.gov.in व ceouttarpradesh.nic.in  बमवनजजंतचतंकमेण्दपबण्पद पर जाकर पर्ची हासिल कर सकते हैं। 1950 नंबर पर ईसीआई स्पेस मतदाता का एपिक नंबर लिखकर मेसेज कर भी मतदाता पर्ची हासिल की जा सकती है। बूथ लोकेशन, मतदाता सूची तथा बूथ पर मतदाताओं की लाइन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट इववजीसवबंजपवदण्पद से हासिल की जा सकती है। उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version