Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पेपर लीक करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार बनाऐगी कड़े कानून

पेपर लीक करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार बनाऐगी कड़े कानून

0

◆ समाज कल्याण मंत्री पहुंचे अयोध्या, समाज कल्याण विभाग की मंडलीय बैठक में हुए शामिल


अयोध्या। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण आज अयोध्या पहुँचे। सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नीट परीक्षा में हुए धांधली को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जिस तरह से भर्तियों में गड़बडी की उसको यूपी में योगी जी ने और केंद्र स्तर पर मोदी जी ने सुधार किया है, जो ऐसे गिरोह हैं जो लगातार गड़बड़ी करते थे आज हुए नए तरीके से गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें सरकार ने निर्णय लिया है कि सख्त कानून बनाएंगे। जिससे इन लोगों को भारी सजा मिल सके। कोई भी परीक्षा हो चाहे नीट की हो सिपाही की हो या कोई अन्य हो जब भी परीक्षा होती है योगी जी यूपी एसटीएफ लगाते हैं, सीआईडी लगाते हैं, इंटेलिजेंस लगाते हैं, एलआईयू को लगाते हैं ताकि परीक्षा की सुचिता कमजोर ना हो, जो भी परीक्षा लीक हुई है उसको हमारे एजेंसियों ने पकड़ा है और आरोपियों को बंद किया है। सरकार इस समस्या को आंख में आंख मिलाकर देख रही है, ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। कानून बनाकर और सख्ती करेगी।

वही आरएसएस के नेता इंद्रेश जी के बयान पर की भाजपा को घमंड हो गया था इस पर असीम अरुण ने कहा कि आरएसएस और भाजपा दोनों परिवार मिलकर इस पर काम कर रहा है, हम लोगों को इस बात पर गर्व है कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश ने निर्णय लिया, कहीं पर वोट काम मिला कहीं पर ज्यादा मिला, जहां पर ज्यादा मिला धन्यवाद, जहां पर काम मिला वहां पर हम समीक्षा कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version