अम्बेडकर नगर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के अन्तर्गत शनिवार को जिला स्तरीय फुटबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, अम्बेडकरनगर में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीडाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर किया गया।
प्रतियोगिता में मेडिकल कालेज, अम्बेडकरनगर ने हक्कानी क्लब को 3-1 से, स्टार क्लब जलालपुर ने भुलेपुर को 5-2 के अन्तर से हराया उसके बाद राठौर क्लब को आजाद क्लब ने 2-1 से एवं टीपू सुल्तान शहजादपुर क्लब को एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम ने 3-2 के अन्तर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में मेडिकल कालेज की टीम ने स्टार क्लब को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं स्टेडियम ने आजाद क्लब को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम एवं मेडिकल कालेज के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम की टीम ने 5-3 के कड़े अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक देशपाल सिंह, विमल एवं अन्य थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त प्रशिक्षकगण शिप्ली गौतम हैण्डबाल प्रशिक्षक, अमित जूडो प्रशिक्षक, अभिषेक उपाध्याय कुश्ती प्रशिक्षक, अदनान अहमद हॉकी प्रशिक्षक, सत्यम सिंह भारोत्तोलन प्रशिक्षक कार्यालय स्टाफ अनुपम प्रजापति व जीवन रक्षक वीरेन्द्र निषाद एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।