◆ ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बिपिन सिंह , पूराबाजार, अयोध्या। निःस्वार्थ सेवाभाव व्यक्ति को जीवन में सर्वाधिक आत्मसंतोष प्रदान करने के साथ-साथ आत्मप्रेरणा का भाव भी जागृत करता है। जहाँ ’जनसेवा’ का पवित्र भाव व्यक्ति को नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान करता है। तो वहीं इसी सेवाभाव से प्रेरित व्यक्ति ही आगे चलकर महानायक बनकर समाज में उभरते हैं ,जो समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं । ऐसे ही विलक्ष्णकर्मयोगी शिवेन्द्र सिंह हैं और जिनका आज 32वॉ जन्मदिन है ।
यह बात विकास खण्ड पूराबाजार के ब्लाक मुख्यालय के सभागार में ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शीवेन्द्र सिंह के 32वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताते हुए कहा कि आत्मोन्नति के लिए ईश्वर प्रदत्त जो गुण शिवेन्द्र सिंह में विद्मान है वह है जनसेवा । भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि भूखे को भोजन , प्यासे को पानी , बीमार को दवाई , अनाथों को आश्रय के अलावा अन्य किसी भी प्रकार से किसी जरुरतमंद के अवश्यकता को जानकर निःस्वार्थ भाव से मदद करने वाले जनसेवक के रुप में शिवेन्द्र सिंह एक चर्चित नाम है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने बताया कि किसी इंसान को बिना बताए उसकी सहायता करना और उस मदद से मिलने वाली खुशी को उसकी आँखों में महसूस करना ही सच्ची जनसेवा है यह गुण अप्रतिम प्रतिभा के युवा तेजतरार्र शीवेन्द्र सिंह में पाया जाता है । छात्रजीवन से ही अपने जनसेवा की यात्रा शुरु करने वाले शीवेन्द्र सिंह ने बिना किसी सरकारी सहायता के मदद लिए जरुरतमंद निर्धन छात्र-छात्राओं को साइकिल एवं शैक्षणिक सामाग्री, गरीबों को कंबल /रजाई एवं कपड़े , स्वावलंबन के लिए गरीब बच्चियों को सिलाई मशीन और विवाह से लेकर अन्य आवश्यक कामों में आर्थिक मदद करते आ रहे हैं ।
गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि शिवेन्द्र सिंह ने अपने जन्मदिन को सेवादिवस के रुप में मनाते आ रहे हैं इस बार 101 पंचायत प्रतिनिधियों को विज्ञान, सूचना -तकनीकि एवं आधुनिक खेतीबारी की बारीकियों की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए उन्हें उपहार स्वरुप एक-एक टीवी एवं मोबाइल वितरित किया। अंत में सारे पंचायत प्रतिनिधियों व अतिथियों ने जन्मदिन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह के साथ बैठकर सहभोज में भाग लिया।