◆ मिल्कीपुर के चमनगंज में हुआ बूथ अध्यक्ष प्रभारी व बीएलए-2 का सम्मेलन
अयोध्या। मिल्कीपुर के चमनगंज में आयोजित बूथ अध्यक्ष, प्रभारी तथा बीएलए-2 के सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि चुनाव की जीत में बूथ पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। सभी बूथ के पदाधिकारी अपनें वोटरों को चिन्हित कर लें। तथा मतदान के दिन यह सुनिश्चित करें की इनका शत प्रतिशत मतदान हो।

उन्होंने कहा कि मोर्चो, प्रकल्प व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ा दे। सभी को अपना बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। इसके लिए प्रत्येक घर हर मतदाता से सम्पर्क करना आवश्यक है। पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र मे आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सभी पदाधिकारियों को आपसी सामजस्य स्थापित करने हुए चुनावी रणनीति तैयार करनी है। बूथ कमेटियों की बैठकें रोजाना होनी चाहिए। वार्ड के पदाधिकारी व सेक्टर प्रमुख चुनाव को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दे। सोशल मीडिया पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक्टिव हो जाय। पार्टी कार्यक्रमों व जनसम्पर्क से लेकर रोजाना आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर साझा करें। इस चुनाव में भाजपा एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।
