अम्बेडकर नगर। अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का जिला मुख्यालय के फौव्वारा तिराहे पर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व मोतिगरपुर श्री सिधेश्वर धाम के कृष्णन दास द्वारा लाया गया। कलश आते ही यहां एकत्रित सैकड़ो की संख्या में जनमानस द्वारा पुष्पों की वर्षा व गगनभेदी नारो के साथ अभिनन्दन किया गया। इसके बाद हनुमानजी के मन्दिर में मत्था टेक कर पदयात्रा करते हुए जिला कार्यवाह अखिलेश व जिला प्रचारक शैलेन्द्र के नेतृत्व में शहजादपुर बाजार होते हुए अक्षत क्लश को श्रीरामजानकी मन्दिर ले जाया गया। इस दौरान नगरवासियों ने अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों से पुष्पों की वर्षा कर अपनी आस्था प्रकट किया। लगातार पूजन के द्वारा जनजागरण कर रहे प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हम जिस सनातन संस्कृति के उपासक है, उसकी उम्र एक अरब 95 करोड़ 43 लाख वर्ष है और इसे मिटाने का षड्यंत्र लम्बे समय से चल रहा है। हमारी एकता और शक्ति से दुनिया परिचित है। जब जब हम एक हुए इतिहास रच कर सत्य सनातन धर्म का परचम देश ही नही पुरी दुनिया मे लहराया है। हम सबको 22 जनवरी को 500 वर्षो की गुलामी के प्रतीक पर विजय प्राप्त करने का महापर्व मनाना है, और इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी, रामजी तो लंकाधिपति रावण पर विजय प्राप्त कर 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे तो हम दीपावली मनाते है, अब तो 500 वर्ष बाद लौट रहे है तो हमारी खुशियां उतनी ही गुनी होनी चाहिये। खुशी का वह पल है जिसको सार्थक करने में लाखो की संख्या में हमारे पूर्वजो ने बलिदान दिया है। तब जाकर यह स्वर्णिम पल हमारे बीच मे आया है।
हम सबको अयोध्या न जाकर अपने अपने घरों को सजाकर अपने पास में पड़ने वाले मन्दिरो पर भजन ,कीर्तन, सुंदर कांड, हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने गांव अपने नगर को ही अयोध्या जैसा बनाकर अपने हर्ष का प्रकट करना चाहिए।रामजन्मभूमि परिसर से वह कलंक का ढांचा हटाना, भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराकर आज़ाद कराने जैसा ही है।
आरएसएस के जिला कार्यवाह अखिलेश मिश्र ने कहा कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक अक्षत वितरण कार्यक्रम के निमित्त की योजना के बन चुकी है। घर घर कार्यकर्ता पत्रक,रामजी के मन्दिर के चित्र और अक्षत के साथ परिवारों से व्यापक सम्पर्क कर उन्हें 22 जनवरी को ऐतिहासिक बनाने का आग्रह करेंगे। जिला प्रचारक शैलेन्द्र ने बताया कि लगातार यह पूजन का कार्यक्रम जिले भर में चल रहा है। इस कार्यक्रम में जिला सह कार्यवाह हेमन्त,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सरिता गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ,मनोज गुप्ता,अंकित जायसवाल, शूभम अग्रहरी,पिंकू,जिला मंत्री विकास मौर्य,जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,जिला मंत्री संजय पांडे,अभिषेक गुप्ता,अभिनव तिवारी,सन्तोष खत्री,हिमांशु गुप्ता सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।