जलालपुर अम्बेडकर नगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। महाविद्यालय में गुरुकुल निःशुल्क कोचिंग के अंतर्गत यूजीसी नेट कक्षाओं का संचालन आलोक यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग के नेतृत्व में किया जा रहा है। जुलाई सत्र की परीक्षा में भूगोल विषय में अंकित एवं धीरेन्द्र कुमार ने नेट एवं पीएच.डी प्रवेश हेतु ,हिन्दी विषय में पुष्पा देवी ने नेट एवं पीएच.डी. प्रवेश तथा रजनीश ने पीएच.डी. प्रवेश हेतु एवम् संस्कृत विषय में अंजली वर्मा ने पीएच.डी. हेतु उत्तीर्ण किया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.परेश कुमार पाण्डेय ने उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं और प्राध्यापकों को बधाई देते हुए अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सभी प्राध्यापकों का आह्वान किया। विद्याथिर्यों की इस सफलता पर उपप्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त,प्रो.के.के. मिश्र सहित सभी प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।