◆ अवध विवि में स्वयं पाठ्यक्रमों के एकीकरण एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में हुई कार्यशाला
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को दोपहर स्वयं पाठ्यक्रमों के एकीकरण एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहा कि भारत सरकार के स्वयं पोर्टल से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की राह आसान हुई है। विद्यार्थी टेक्नोलॉजी के साथ जुड़कर शिक्षा ग्रहण कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्वयं पोर्टल पर सभी कोर्सो को सीखने की विषय सामग्री उपलब्ध है। इसे विशेषज्ञों द्वारा निर्मित किया गया है। इस पर विद्यार्थी अपने पसन्द का कोर्स चयन कर सकता है। कुलपति ने कहा कि स्वयं पोर्टल के कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। विश्वविद्यालय में भी स्वयं पोर्टल के कोर्स लागू किए जायेंगे जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन में आसानी होगी।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता स्वयं की समन्वयक आईआईटी कानपुर की प्रो. अंगना सेन गुप्ता ने छात्रों को ज्ञान की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्वयं पोर्टल किस प्रकार मददगार बन सकता है। इसके बारे में बताया। उन्होंने शिक्षा में टेक्नोलॉजी के एकीकरण एवं क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सभी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षण और सीखने के अनुभवों को बढ़ाने के लिए डिजिटल उपकरणों और टेक्नोलॉजी को उपयोग करना होगा। इससे काफी हद तक शिक्षा को आसानी से ग्रहण कर सकते है और सभी तक इसकी पहुॅच होगी। उन्होंने स्वयं द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि स्वयं पोर्टल के कोर्स आईआईटी एवं एनआईटी जैसे संस्थानों द्वारा संचालित किए जाते है। इनके शिक्षक भी उच्च संस्थानों के होते है। इस पर विषय वस्तु उपलब्ध कराने के लिए एनपीईटीएल, यूजीसी, एआईसीटीई आईआईएम बंगलुरू एनआईटीटीटीआर जैसी संस्थाएं लगी है। विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल से जुड़ने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लॉगइन करने के बाद विकल्प आने शुरू हो जायेंगे। कार्यशाला का संचालन व स्वागत स्वयं के नोडल अधिकारी प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने किया। इस कार्यशाला में कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. नीलम पाठक, डॉ. पीके द्विवेदी सहित परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।