जलालपुर अम्बेडकर नगर। बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे जनसेवा केंद्र के संचालक से लगभग चार लाख रुपए लूट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। जबकि पुलिस इस मामले को दूसरा ही कुछ बता रही है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा का है। पीड़ित संगम कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 14 फरवरी को लगभग साढ़े चार बजे यूनियन बैंक से 3 लाख 81 हजार रुपये निकाला था।रामचंद्र मौर्य के यहाँ नेवादा बाजार में किराए के कमरे में रहता हू। नेवादा इंटर कॉलेज के उत्तर से कुछ सामान लेने अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था जैसे ही समान लेकर अपने घर की तरफ कमरे से लगभग 100 मीटर दूरी पर आया था कि एक व्यक्ति जो मुंह को गमछे से ढके हुए था मुझे रोक लिया जिसका नाम नीतीश यादव ग्राम जैतपुर के थे जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल रोका इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति आकर बांस के डंडे लेकर मेरे सिर पर जोरदार हमला कर दिया जिससे मेरा सर फट गया । गस आने के कारण जमीन पर गिर गया तभी विपक्षी उपरोक्त मोटरसाइकिल की डिग्गी से 3 लाख 81 हजार लेकर फरार हो गये और मुझे गंभीर चोटे आई। 2 लाख 80 हजार रुपए बैंक से चेक द्वारा निकाला था तथा एक लाख एक हजार दुकान पर कलेक्शन का था। इस मामले में जैतपुर प्रभारी दिनेश मिश्रा से संपर्क किया गया को उन्होंने बताया कि लूट का कोई मामला नहीं है मारपीट हुआ है फिलहाल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पीड़ित ने बताया कि पुलिस मामले को दबाकर कार्रवाई नहीं करना चाह रही है जबकि मेरे साथ लूट और मारपीट हुई है।