◆ परिजनो ने गैर जनपद में कराया भर्ती , इलाज के दौरान मौत
जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर थाना क्षेत्र में एक कथित सर्जन द्वारा गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने के बाद महिला की मृत्यु हो जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। समूचे क्षेत्र में चर्चा है कि एक अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा एक महिला का सीजर अपने निजी आवास पर कर दिया। जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो आनन फानन में उस महिला के परिजनों से अन्यत्र जगह ले जाने के लिए कहा। महिला के परिजनों द्वारा गैर जनपद में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां गंभीर महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई और परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में जगह-जगह कथित सर्जन तथा चिकित्सकों द्वारा जगह-जगह अस्पताल खोलकर मरीज को प्रलोभन देकर धड़ल्ले से ऑपरेशन कर रहे हैं। इस प्रकार मरीज के साथ इस कदर खिलवाड़ कर रहे हैं की आए दिन मरीजों की मौत होती रहती है । लेकिन मातहतो द्वारा इस प्रकार फर्जी अस्पताल तथा चिकित्सकों पर कोई कार्यवाही नही होने से दिनों दिन ऐसे अस्पतालों की संख्या बढती जा रही है।
स्वीपर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अपना निजी चिकित्सालय बनवा रहा है उसी में ही वार्ड ब्वाय द्वारा महिला का ऑपरेशन किया गया
इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं छुट्टी पर था ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं है लेकिन यह मेरे यहां वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात है।