जलालपुर अम्बेडकरनगर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन और अन्य विभागों में खलबली मची रही, वहीं जलालपुर नगर पालिका अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रही है। नगर के विभिन्न विभागों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया, लेकिन नगर पालिका की अनदेखी ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।उपमुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने नगपुर अस्पताल की साफ-सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं पीडब्ल्यूडी ने उनके गुजरने वाले मार्ग को सुधारने का कार्य युद्धस्तर पर किया। इसके बावजूद, कार्यक्रम स्थल से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित एसडीएम आवास के मोड़ पर महीनों से टूटी पड़ी नाली की पटिया जस की तस बनी रही।नगर पालिका ने इस टूटे हुए स्थान को सुधारने के बजाय केवल ईंटें लगाकर उसे घेर दिया, जो न केवल प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। अब बड़ा सवाल यह है कि जब उपमुख्यमंत्री के दौरे में भी नगर पालिका इस गड्ढे को दुरुस्त नहीं कर सकी, तो फिर आम दिनों में इसकी सुध कौन लेगा? स्थानीय नागरिकों में नगर पालिका की इस लापरवाही को लेकर नाराजगी व्याप्त है और वे प्रशासन से जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे हैं