Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से दबंगों ने की अभद्रता तोड़ी...

विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से दबंगों ने की अभद्रता तोड़ी मोबाइल

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। पीड़ित की सूचना पर बीच बचाव करने पहुंची 112 डायल पुलिस कर्मियों को विपक्षियों ने अपमानित करना शुरू कर दिया वीडियो बना रहे पुलिस की जहां मोबाइल छीनकर  वीडियो डिलीट कर फेंक दिया गया वहीं उनका नेम प्लेट आदि नोच लिया गया। इससे संबंधित सिपाहियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। घटना जलालपुर कोतवाली के कन्नूपुर गांव का है जो बीते गुरुवार की बतायी जा रही है। अयोध्या समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नूपुर गांव में ओमप्रकाश और जगन्नाथ के बीच जमीन का विवाद चल रहा था और ओमप्रकाश द्वारा उस जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा था पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई । सूचना पर सम्मनपुर थाने की पीआरवी पुलिस  पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी पुलिसकर्मियों द्वारा इसी बीच वीडियो बनाया जा रहा था जिसे ओमप्रकाश पक्ष के लोगों ने पुलिस का मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिए तथा उसका ग्लास तोड़ दिए साथ ही हाथापाई करते हुए नेम प्लेट भी तोड़ डाला गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है लेकिन पीआरबी जवानों द्वारा इसकी शिकायत थाने में नहीं की गई ।

इस संबंध में क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पीआरबी की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है लेकिन मामले की जांच कर कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पीआरबी कर्मियों के साथ हुई हाथापाई नेम प्लेट तोड़ना आदि की शिकायत थाना पर ना किया जाना भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है की पीआरवी पुलिस कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर बयान दिया गया जो उचित नहीं था साथ ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर करनी चाहिए थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version