Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्रेमी युगल ने खाया जहर दोनों की मौत

प्रेमी युगल ने खाया जहर दोनों की मौत

0

बसखारी अंबेडकर नगर। एक युवक और एक युवती ने विषक्त पदार्थ खाकर अपनी-अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि मौत की आगोश में समाये दोनों प्रेमी युगल थे। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर ग्राम सभा का बताया जा रहा है। जहां के निवासी  राज नारायन तिवारी (25) पुत्र राम आदित्य तिवारी तथा पड़ोसी पूर्णिमा (21) पुत्री मिश्रीलाल के बीच दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है की दोनों प्रेमी युगल चोरी छुपे एक दूसरे से मिलते थे तथा साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। लेकिन ज्यादा दिनों तक दोनों का प्रेम परवान नहीं चढ़ सका। धीरे-धीरे दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक युगल के परिजनों को लगी, तो परिजनों व समाज की बंदिशे दोनों के प्रेम में बांधा बनने लगी। बंदिशों से परेशान प्रेमी युगल ने साथ मरने की ठान ली। बीते बुधवार देर शाम को प्रेमी युगल ने एक ही समय पर अपने अपने घरों पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलते ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। दोनों की स्थिति को देखते ही परिजनों ने अलग-अलग समय पर सीएचसी बसखारी पहुंचे जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत बिगड़ने पर पूर्णिमा को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इलाज के दौरान गुरुवार सुबह तक राजनारायन की जिला अस्पताल और पूर्णिमा की मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version