जलालपुर अंबेडकर नगर। लिपिक को नियम विरुद्ध अधिशासी अधिकारी द्वारा निलंबित कर उसे जनपद कार्यालय में संबद्ध करने का मामला गहराता जा रहा है।
नगर पालिका की अध्यक्ष खुर्शीद जहाँ ने प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर ऐसे अनधिकृत कार्य में शामिल अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
प्रकरण जलालपुर नगर पालिका में कार्यरत लिपिक राम प्रकाश पांडे से संबंधित है । जानकारी के अनुसार एक टेंडर में समय से ओटीपी नहीं देने के आरोप में अपर जिला अधिकारी के निर्देश के बाद अधिशासी अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया था जबकि लिपिक की नियुक्ति नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा की जाती है, शासनादेश के अनुसार नियुक्त प्राधिकारी ही अपने अधीनस्थ को निलंबित कर सकता है, किंतु इसके विपरीत अधिशासी अधिकारी ने अपने पद का नाजायज दुरूपयोग करते हुए अध्यक्ष को प्रदत्त शक्तियों का अतिक्रमण किया गया है जब पत्रावली अध्यक्षा के पास गयी तो उनके सन्न रह गई और उन्होंने नगर विकास सचिव समेत निदेशक स्थानीय निकाय आयुक्त अयोध्या, मंडल जिला अधिकारी और अपर जिलाधिकारी को इसकी छाया प्रति भेजा है। ईओ नगर पालिका यदुनाथ ने कहा कि नियम कानून के तहत कार्य किया है जो भी आरोप लग रहे है बिल्कुल निराधार है।