Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या राज्यपाल ने अवध विवि में चल रही परियोजनाओं की अधिकारियों संग किया...

राज्यपाल ने अवध विवि में चल रही परियोजनाओं की अधिकारियों संग किया समीक्षा

0

अयोध्या। कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने शुक्रवार को पूर्वाह्न अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ परिसर की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में तालाब निर्माण एवं उसके सौर्दयीकरण के लिए विश्वविद्यालय स्तर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किए जाने व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शासकीय कार्यदायी एजेंसी के चयनित किए जाने से अवगत कराया गया। विश्वविद्यालय में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति को लेकर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में स्वतंत्र फीडर की स्थापना की प्रगति भी जानी एवं उसे शीघ्र पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित कराने एवं एसटीपी के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी एजेंसी उप्र जल निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था एवं सीवर लाइन बिछाने जाने की कार्य प्रगति को भी परखा। बैठक में राज्यपाल ने छात्रावास के कमरों में आलमारी बनवाये जाने के प्रस्ताव पर शासकीय कार्यदायी एजेंसी से कार्य निष्पादन के अनुमोदन की जानकारी प्राप्त की। बैठक में ईडीपी बेसमेंट जीर्णोद्धार के लिए शासकीय कार्यदायी एजेंसी यूपीआरएनएसएस को चयनित किए जाने से सूचित किया गया। बैठक में एजेंसी को वॉटर ट्रॅफिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ द्वारा स्थलीय निरीक्षण सम्पन्न कराने का निर्देश प्रदान किया गया। बैठक में राज्यपाल ने अधिकारियों से नवीन परिसर में निर्माणाधीन भवनों की विस्तृत जानकारी लेते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश प्रदान किया। बैठक में अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबडे, विशेष कार्याधिकारी अशोक देशाई, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो संत शरण मिश्र, प्रो एसके रायजादा, समर्थ समनव्यक प्रो शैलेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, यूपीपीसीएल व जलनिगम के अधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version