अम्बेडकर नगर। नारायण फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को कटरिया बाग में आयोजित सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। कारण कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम के निर्धारित समय 11 बजे से करीब साढे तीन घंटे के विलंब से पहुंचे। निर्धारित समय से पहले ही भारी भीड़ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सुनने व देखने के लिए पहुंच चुकी थी। घंटों इंतज़ार के बाद समर्थकों व कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब देने लगा। लगभग ढाई बजे केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे। घंटों इंतजार के बाद डिप्टी सीएम के पहुंचने के चलते कार्यकर्ताओं व समर्थकों में कोई खास उल्लास भी नहीं दिखा। मंच पर स्वागत का सिलसिला चल ही रहा था कि सामने लगी कुर्सियां खाली होने लगीं। दर्शकों की बड़ी भीड़ कार्यक्रम स्थल से निकलकर जाने लगी। वालेंटियर तो एग्जिट गेट पर ही खड़े होकर दर्शकों को बाहर जाने से रोकने लगे। इस पर कुछ लोगों से बहस भी हुई