◆ बाबा बाजार में आयोजित हुई प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता
अयोध्या। दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता बाबाबाजार का पूर्व सासंद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्जवलन तथा ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया। श्री राम सेवक इण्टर कालेज बाबा बाजार में आयोजित प्रतियोगिता के समारोह स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मार्ल्यापर्ण कर पूर्व सांसद का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
