Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्रधानमंत्री आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

प्रधानमंत्री आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

0

◆ आवास प्लस सर्वेक्षण -2024 एवं आवास प्लस एप  लॉन्च का आयोजन


मिल्कीपुर, अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) चाबी एवं स्वीकृति पत्र कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विकासखंड मिल्कीपुर के आवास प्लस में चयनित 10 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र दिया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर खंड विकास मिल्कीपुर के सभागार में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू द्वारा विकासखंड मिल्कीपुर की विभिन्न ग्राम सभाओं से चयनित 10 लाभार्थियों शिव मंगला, दुर्गा, भगाता, फूलमता, लक्ष्मी, रानी देवी, राम अभिलाख, शिव शंकर, अनिल सहित तारावती को आवास प्लस सर्वेक्षण के तहत प्रधान मंत्री आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र दिया गया।

मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी गरीब परिवार छप्पर में न रहे। जिसके लिए 80 करोड़ गरीब परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ गरीब परिवार को अभी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए चयनित किया गया है। योगी सरकार ने महिलाओं के हित में जितना कार्य किया वह और किसी सरकार ने कभी नहीं किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा, परियोजना निदेशक गिरीश कुमार पाठक, जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा सहित दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version