जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर पालिका प्रशासन जलालपुर की तरफ से नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुवार से अतिक्रमण चिन्हाकन व अतिक्रमण कर्ताओं को सचेत करने के साथ शुरू होगा। बुधवार को जलालपुर के रामलीला मैदान में एकत्र हुए व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करने का आश्वाशन देते हुए कहा कि पहले दिन नगर पालिका प्रशासन व व्यापारियों का दल अतिक्रमण करने वालों को समझाने बुझाने का कार्य करेगा। उस के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये गी। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने से पहले भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र के नेतृत्व में व्यापारी जलालपुर आये जिलाधिकारी अविनाश सिंह से भी मिले। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि नगर जितना साफ सुंदर होगा उस का फायदा व्यापारी समेत पूरे नगर वासियों को मिलेगा। उधर अतिक्रमण हटाओ अभियान के सम्बंध में ईओ जलालपुर अजय कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार को अतिक्रमण करने वालों का चिन्हाकन किया जायेगा साथ ही उन्हें सचेत भी किया जायेगा। उस के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।