जलालपुर अंबेडकर नगर। घास काटकर घर जा रही किशोरी से अश्लील हरकत व छीटाकसीं करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहां की गांव निवासिनी एक किशोरी घास काट कर अपने घर जा रही थी तभी बाइक सवार पवन, मनीष व छोटू अश्लील छीटाकसीं करने लगे, हल्ला गुहार मचाने पर जब लोग दौड़े तो ये सभी धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।