Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर खबर का हुआ असर, टप्पे बाज महिलाएं गिरफ्तार, चोरी के जेवरात भी...

खबर का हुआ असर, टप्पे बाज महिलाएं गिरफ्तार, चोरी के जेवरात भी बरामद

0
ayodhya samachar

◆ 21 मई को टप्पे बाजी कर दो लाख के गहने पर किया था हाथ


बसखारी अंबेडकर नगर। खबर का हुआ असर। बसखारी थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी के मामलों में से एक मामले का बसखारी पुलिस ने खुलासा करते हुए टप्पेबाज दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस ने कान में पहनने जाने वाले सोने के बने 2 जोड़ी जेवरात तथा 1800 बरामद करने का दावा भी किया है। बता दें कि एक पखवाड़े पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा में स्थित भरत लाल की ज्वैलरी की दुकान मे गहना खरीदने के बहाने आई दो महिलाओं ने  दो लाख रुपए कीमत के जेवरात पर  हाथ साफ कर गायब हो गई थी। इसके बाद एक के बाद एक कई चोरी की वारदातें थाना क्षेत्र में घट चुकी थी। जिसकी खबर अयोध्या समाचार ने प्रमुखता से छापी थी। खबर छपने के बसखारी पुलिस भी हरकत में आई और मुखबिर की सूचना के आधार पर  किछौछा चौकी इंचार्ज विजय कुमार सोनी, महिला आरक्षी शीतल गुप्ता व आरक्षी अवनीश यादव ने  सलामी गेट पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दो संदिग्ध महिला से  पूछताछ शुरू की। जिस पर उन्होंने पुलिस को इधर-उधर घुमाना शुरू किया। शंक के आधार पर जब महिला पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो एक के पास से सुई धागा व 800 रुपए नगदी तथा दूसरी महिला के पास से एक जोड़ी बुंदा व ₹1000 नगद बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ के दौरान एक महिला ने अपना नाम चंद्रकला पत्नी संदीप यादव निवासी भरवलिया थाना नगर बाजार बस्ती व दूसरी महिला ने अपना नाम विद्यावती यादव पत्नी रमेश यादव निवासी ग्राम मसोढ़वां थाना लालगंज बस्ती बताया।पुलिस ने दोनों महिलाओं को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों महिलाओं ने 21 मई की घटना की बात कबूल करते हुए बताया कि टप्पेबाजी के बाद उन्होंने राहगीरों से कुछ सामान 10 हजार रुपए में बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यवसाई भरत लाल को बुलाकर के सामान की तस्दीक कराई। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर दोनों महिलाओं की तलाश की जा रही थी जिन्हें आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version