बसखारी अंबेडकर नगर। नवरात्रि महापर्व के अंतिम दिन रविवार को कन्या पूजन, हवन व महा नवमी की विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रभु श्री रामचंद जी के जन्म उत्सव को धार्मिक उल्लास के साथ मनाने की धूम रही। मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की नौ दिवसीय पूजा अर्चना करते हुए रविवार को हवन एवं कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन धार्मिक अनुष्ठान के साथ कर दिया गया। तो वही रविवार को महा नवमी के दिन प्रभु श्री राम चंद्र जी के जन्मोत्सव को मनाने के लिए मठ, मंदिरों,डीह स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भजन, कीर्तन, अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया।प्रभु श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए हंसवर सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभा यात्रा में प्रभु श्री रामचंद जी की मंत्र मुग्ध कर देने वाली झांकी के साथ कई अन्य मनमोहक झांकियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ आ रही थी।शोभा यात्रा में संगीत की धुनों पर भक्ति रस में थिरकते श्रद्धालु गगनभेदी जय श्री राम के नारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।शुकुल बाजार, हंसवर, हीरा पुर,मसड़ा, हरैया,मोतिगरपुर आदि कई स्थानों पर भी राम जन्मोत्सव पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।