जलालपुर अंबेडकर नगर। चैत रामनवमी के अवसर पर नगर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा भव्य शोभायात्रा निकली गई । शोभा यात्रा के लिए नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये थे और नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की गई। यह शोभा यात्रा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए पोस्ट ऑफिस के सामने से निकलकर मठिया मंदिर पर समाप्त हुई। नगर पालिका द्वारा इस शोभायात्रा के दौरान मार्गो पर चुनाव्,साफ सफाई की व्यवस्था की गई विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चैत्र राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस मौके पर सोनू गौड़, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल कसौधन, सुशील सुल्तानिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे। शोभा यात्रा के दौरान क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।