जलालपुर अम्बेडकर नगर। रामनवमी के शुभ अवसर पर ब्लॉक परिसर में बने राम जानकी मंदिर का जिलाधिकारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर तहसील अधिकारियों समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। जलालपुर ब्लाक परिसर में नवनिर्मित राम जानकी मंदिर पर शनिवार से चैत्र रामनवमी के उपलक्ष में राम चरित मानस पाठ का आयोजन आरंभ हुआ। जिसका रविवार को समापन हुआ इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पहुंचकर इस मंदिर का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मंदिर का शिलान्यास 2020 को हुआ था और इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 2022 में की गई थी रविवार से इस मंदिर के कपाट आम जन के लिए खुल जाएगा। जिलाधिकारी ने इस मौके पर लोगों को अपने हाथों से प्रसाद भी वितरणकिया।इस मौके पर उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह एडियो पंचायत बृजेश तिवारी अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।