अंबेडकर नगर। शासन के निर्देश के क्रम में चैत्र नवरात्रि/श्री रामनवमी के अवसर पर जनपद स्तर पर श्रवण क्षेत्र धाम के साथ साथ जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों के प्रमुख मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम अखंड रामायण पाठ, देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया। श्रवण क्षेत्र धाम में स्थापित प्रभु श्री राम जी के प्रतिमा के श्री चरणों में एमएलसी हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह , पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्वाह्न 11 बजे अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया, जो 6 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे धार्मिक रीति रिवाज के साथ हवन- पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। इस दौरान कन्या पूजन के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार शासन के निर्देश पर जनपद के विभिन्न तहसीलों /विकास खण्डों में भी कार्यक्रमों का आयोजन संबंधित उप जिलाधिकारी/खंड विकास अधिकारी अधिकारियों की देख-रेख में संचालित किया जा रहा है।