जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस प्रसव के उपरांत सरकारी अस्पताल में हुई प्रसूता के मौत के प्रकरण में पुलिस ने पति की तहरीर पर स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
घटना बीते 30 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारा खुर्द में घटित हुई थी। थाना बेवाना के कुढा मोहम्मद गढ़ निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी प्रभावती को 29 जुलाई के शाम को प्रसव पीड़ा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारा खुर्द में भर्ती कराया था।पति का आरोप है कि यहां तैनात डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती और ए एन एम संध्या पांडे ने इलाज के बदले दस हजार की मांग किया और पीड़ित परिवार द्वारा कर्ज लेकर रुपया देने के बाद इलाज शुरू किया गया इस दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। मौत होते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण एकत्र हो गये जिसे देख स्वास्थ्य कर्मचारी फरार हो गये। सूचना पर पहुचे जलालपुर सीओ अजेय कुमार शर्मा व डिप्टी सीएमओ डा० रामानंद सिदार्थ तथा जलालपुर,जैतपुर थानाध्यक्ष भी दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने मे लगे रहे लेकिन कुछ सुनने को कोई तैयार नही हुए। पुलिस ने कई बार शव को जबरिया लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेजने का प्रयास किया लेकिन लोगो के तेवर को देखकर बैकफुट पर पुलिस को आना पड़ा। काफी मशक्कत व एफआईआर की कापी मिलने के बाद शव पोस्ट मार्टम को देर शाम भेजा गया तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस ने ए एन एम व अज्ञात चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए डा०रामभरत व स्टाफ नर्स संध्या पान्डेय को स्थानांतरित कर दिया है।