अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील जलालपुर में उपस्थित बैनामे दारो को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।तहसीलदार जलालपुर द्वारा अवगत कराया गया कि किसान कतारू, सोना देवी,राम प्रसाद, शिव प्रसाद, कुश,गब्बर, तारा देवी, पंकज कुमार,संगम, संजना ने संयुक्त रूप से 2.69 हेक्टर भूमि का बैनामा औद्योगिक कॉरिडोर के पक्ष में किया गया जिनका कुल 2 करोड़ 60 लाख 89 हजार 584.92 रुपए का भुगतान किया गया। चुन्नर द्वारा .240 हेक्टेयर भूमि का बैनामा औद्योगिक कॉरिडोर के पक्ष में किया गया । इन्हें 36 लाख 35 हजार 280 रुपए भुगतान किया गया। नरेंद्र बहादुर द्वारा .045 हेक्टेयर भूमि का बैनामा औद्योगिक कॉरिडोर के पक्ष में किया गया। इन्हें 5 लाख 94 हजार रुपए का भुगतान किया गया।दुर्गावती द्वारा.163 हेक्टेयर भूमि का बैनामा औद्योगिक कॉरिडोर के पक्ष में किया गया। इन्हें 21लाख 51हजार 600 रुपए का भुगतान किया गया।इन सभी किसानों द्वारा अंबेडकर नगर औद्योगिक कॉरिडोर में दी गई भूमि के लिए दिए गए सहयोग के प्रति जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी किसानों का आभार व्यक्त किया गया।