अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने कटेहरी विधान सभा उप निर्वाचन निर्वाचन के नामांकन कक्ष तथा नामांकन प्रक्रिया की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से संचालित निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली तथा नामांकन सहित निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं में अनिवार्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु की गई सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा–निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपूर्ण मतदान प्रक्रियाओ को पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अवगत कराया गया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को गोविंद कुमार निर्दल प्रत्याशी द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र तथा बसपा प्रत्याशी अमित कुमार वर्मा द्वारा दो सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन छः प्रत्याशियों द्वारा 11 नामांकन पत्र प्राप्त किया गया था। अब तक कुल सात प्रत्याशियों द्वारा 14 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया गया है।