अयोध्या। बच्चू लाल इंटर कालेज जलालुद्दीननगर , मड़ना माझा एवं पूरा बाजार ब्लाक का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चूलाल इंटर कालेज के निरीक्षण के दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए रसोई घर में बन रहे भोजन के पैकेटों के साथ साथ दूध, चावल, दाल आदि की उपलब्धता के विषय में जानकारी की गयी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए तथा आपदा की स्थिति में बचाव के लिए डाक्टर की टीम, दवाईयों की उपलब्धता, बचाव कर्मी आदि के विषय में जानकारी की गयी। जिलाधिकारी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, ने बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को लगभग 200 बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने पूराबाजार ब्लाक का निरीक्षण करते हुये खण्ड विकास अधिकारी से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, समाधान दिवस रजिस्टर, मनरेगा सेल, स्वच्छ भारत मिशन बार रूम, कार्यालय कक्ष, मीटिंग हाल, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के बारे में जानकारी की गयी। वहां उपस्थित मिशन प्रबन्धक, खण्ड विकास अधिकारी आदि को पंजिकाओं के उचित रख रखाव के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि पूराबाजार रोस्टर अनुसार कैम्प लगाकर सरकार की योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए।