जलालपुर अम्बेडकर नगर। बीते दिवस जैतपुर थानाक्षेत्र के कबिरहा स्थित ब्रह्म बाबा देव स्थान पर पूजा पाठ करने गयी महिलाओं के गले से टप्पेबाज महिलाओं के द्वारा चोरी की गयी सोने के चैन मामलें में पुलिस ने खेला करते हुए दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बंदीपुर निवासिनी पूनम पांडेय ने पुलिस से शिकायत किया कि सोमवार को वह ब्रह्मबाबा देव स्थान मंदिर पर दर्शन करने के लिए गयी थी। इसी बीच भीड़ का फायदा उठा कर एक अज्ञात महिला ने उस के गले से सोने की चेन छीन ली। इसी दौरान दूसरे टप्पेबाज गिरोह की महिला दूसरी दर्शनार्थी महिला के गले से चेन छीनते हुए लोगों ने पकड़ लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने पकड़ी गई महिलाओं को सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा बना चर्चा का विषय
महिला के पूजा के दौरान महिला टप्पेबाजों को गले से सोने की चेन छीनते हुए मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया था। भीड़ ने महिलाओं की पिटाई कर जहां उन का नाम और पता पूछ लिया था वहीं इन टप्पेबाजों से छीनी गयी चेन भी बरामद किया था ।भीड़ ने 112 डायल को दोनों पकड़ी गई टप्पेबाज महिलाओं को सौंप भी दिया था। एफआईआर में टप्पेबाज महिलाओं को पकड़ कर पुलिस को सौंपने की बात लिखी गयी है इस के बावजूद पुलिस ने महिला टप्पेबाजों के नाम से मुकदमा दर्ज करने के बजाय अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। जिस की क्षेत्र में काफी चर्चा है।