जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज बाजार में किराये के कमरे में रह रही एक किशोरी का शव बन्द कमरे में छत के चुल्ले के सहारे लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रफीगंज भियांव रोड पर स्थित बिंदु यादव के मकान में 16 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री स्व.रमेश का शव कमरे के अंदर लटकता हुआ मिला। लक्ष्मी अपनी माता के साथ किराये के मकान में रहती थी। पिता का पहले देहांत हो चुका है।शनिवार को घर पर कोई नहीं था। दिन के तीन बजे जब मृतका की मां घर आयी तो कमरे के अंदर का दृश्य देख कर अपने होश खो बैठी। कमरे के अंदर उस की बेटी का शव छत के चुल्ले से रस्सी के सहारे लटक रहा था। मां ने पहले पड़ोसियों व बाद में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुर थानाध्यक्ष कटका विवेक वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशोरी की मां गुड़िया पुलिस चौकी रफीगंज में खाना बनाने का काम करती है। फांसी लगाने से पहले किशोरी के मोबाइल से कई बार अपनी माँ के नंबर पर फोन भी किया गया था।