जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर के रामलीला मैदान में शनिवार को मां शीतला फाउंडेशन जलालपुर द्वारा भव्य काव्य संध्या एवं उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में 100 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र( दयालु) रहे । फाउंडेशन द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत राम, सीता ,लक्ष्मण का चित्र व अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि कटेहरी के जीत पर हम सभी गदगद हैं। कटेहरी हमारे दिल में बसती है। फाउंडेशन द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह अत्यंत सराहनीय है फाउंडेशन ने सफाई कर्मियों से लेकर अन्य लोगों को सम्मानित कर उत्कृष्ट कार्य किया है। इस मौके पर पूर्व सांसद रितेश पांडे ने कहा कि आज हमारे देश में महिलाओं की अच्छी भागीदारी है सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य कर रही है जिससे महिलाओं का विकास हो सके। इस कार्यक्रम में डॉ आर आर शुक्ला ,डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, पत्रकार हरिश्चंद्र सिंह, गिरीश मिश्रा, राम उजागिर चौहान, विकास निषाद,नियाज सिद्दीकी आशुतोष शर्मा, गोपाल सोनकर, रोहित पांडे, नीरज जलालपुरी, वीरेंद्र महाराज समेत तमाम शिक्षक, वकील,समाजसेवी तथा अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, राम प्रकाश यादव, रजनीश सिंह के के पांडे दिनेश पांडे, रमाशंकर सिंह,कपिल देव वर्मा,ओंकार गुप्ता,पंकज वर्मा, नंदकुमार तिवारी राना, राजेंद्र दुबे ,रविंद्र त्रिपाठी, शरद जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।